हनुमत कृपा ’ एक आध्यात्मिक मासिक पत्रिका है। इसका प्रकाशन दिसम्बर, 2015 में लखनऊ से शुरू किया गया। पत्रिका के संपादक नरेश दीक्षित हैं जो बीते 30 साल विभिन्न अखबारों में पत्रकार रहे। समाज में आध्यात्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के इरादे से शुरू की गयी ’हनुमत कृपा ’ पत्रिका निःशुल्क तो है ही, विज्ञापन से भी मुक्त है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व भक्तशिरोमणि हनुमान जी में आस्था व विश्वास रखने वाला हर भक्त पत्रिका से जुड़ सकता है। देश -दुनिया में कहीं भी पत्रिका मंगायी जा सकती है और लेख आदि भेजे जा सकते हैं। पत्रिका का कोई वार्षिक, द्विवार्षिक व त्रिवार्षिक शुल्क नहीं है। यदि कोई भक्तजन स्वेच्छा से पत्रिका के प्रकाशन में आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। कोशिश है कि शहर से गांव तक अधिक से अधिक हनुमान जी के मंदिरों व भक्तों के हाथों तक पत्रिका पहुंचे