हनुमानजी में अगाध आस्था रखते हैं ‘बाबूजी’


हनुमानजी में अगाध आस्था रखते हैं 'बाबूजी'



शून्य से शिखर तक की यात्रा में गोण्डा के जनप्रिय विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। सेवा, समर्पण व संघर्ष उनकी विशिष्ट कार्यशैली है। साथ ही श्री हनुमानजी व बाबा नीब करोरी महाराज के प्रति उनकी आस्था अप्रतिम है। अपने लिए नही अपनों के लिए जीने की प्रवृत्ति उनकी अलग पहचान है। उनकी दिनचर्या पवनपुत्र हनुमान जी की आराधना से प्रारंभ होती है। आध्यात्मिकता व मानवीय संवेदना से परिपूर्ण श्री पांडेय ने बिना थके बिना रुके ब्लॉक प्रमुख से तरबगंज विधानसभा के विधायक तक की यात्रा में अनेक संघर्षों का भी सामना किया है। काम अधिक बातें कम उनकी अभिनव कार्यशैली ने राजनीतिक क्षेत्र में एक अलग पहचान दी है। जब भी उनको समय मिलता हैं तीर्थयात्रा में निकल पड़ते हैं। गुरु गोरक्षनाथ पीठ में उनकी अगाध श्रद्धा है। 


प्रेम नारायण पांडेय 'बाबूजी'
विधायक (भाजपा) तरबगंज, गोण्डा