नींद में बाबा जी ने दिये दर्शन

श्री हनुमते नमः
जय बाबा नीम करोरी महाराज की



नींद में बाबा जी ने दिये दर्शन


         मैं बाबा का अनन्य भक्त हूँ और बाबा की शरण में वर्ष 2000 से हूँ। कुछ महीने पहले की घटना बताना चाहता हूँ बाबा अपने होने का अहसास कराते रहते हैं। मैं 2017 दिसम्बर से काफी बीमार रहने लगा। मेरी तबीयत बहुत ही खराब रहने लगी। काफी इलाज और 50 बार से ज्यादा चेकअप हुए कैंसर से लेकर ऐसा कोई भी चेकअप जो न हुआ हो। दिल्ली, मुम्बई, रायपुर, अलीगढ़, फर्रूखाबाद, बैंगलोर, आगरा, चैन्नई आदि जगह पर कोई फायदा नहीं हुआ। नवम्बर में अहमदाबाद आफिस के कार्य से आया वहां से मेरी मां ने मुझे घर गांव फर्रूखाबाद में बुला लिया। वहां से नीब करोरी मंदिर गया वहां के पुजारी त्यागी जी महाराज से मुलाकात हुई। बाबा के समाधि स्थल पर गया वहां बैठा और अपनी पीड़ा कही। फिर घर वापस लौट आया। एक हफ्ते बाद फर्रूखाबाद से दिल्ली और दिल्ली से फिर फर्रूखाबाद आ गया। दिसम्बर में घर से रायपुर छत्तीसगढ़ चला गया। 14 दिसम्बर, 2018 को बाबा ने दर्शन दिये और कहा, तुम ठीक हो जाओगे। 19 जनवरी को फिर दर्शन दूंगा उसके बाद मेरी आंख खुल गई। घड़ी देखी तो सुबह के चार बजे थे मैंने स्नान किया और बाबा के पास पूजा घर में बैठ गया। उसी दिन से आराम मिलने लगा। बाबा ने एक माह बाद मुझे दर्शन दिये और कहा जल्दी ही फिर दर्शन दूंगा। अभी उनकी प्रतीक्षा कर रहा हूँ। बाबा की कृपा मुझे मिल गई। 



         गले में इतनी परेशानी रहती थी कि पानी पीना भी मुश्किल हो रहा था। न नींद न चैन। अब बाबा की कृपा है, सब ठीक है कुछ छोटी मोटी परेशानी है। जब बाबा फिर दर्शन देंगे तब ठीक हो जायेगी। इन्हीं शब्दों के साथ में अपनी बात को समाप्त करता हूँ।  


..................................


अर्जुन कुमार मिश्र
फर्रूखाबाद, उ.प्र.


मो0-8770851168