बलिया में बनेगा बाबाजी का मन्दिर आश्रम


बलिया में बनेगा बाबाजी का मन्दिर आश्रम



                जय जय बाबा नीब करोरी महाराज की। प्राचीन समय से ऋषियों की तपोभूमि रहा उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल जिला बलिया आज भी एक धर्म स्थान के रूप में जाना जाता है। यहां महर्षि भृगु की तपस्थली उनका मन्दिर आज भी बलिया की याद दिलाता है। यहीं श्री सरयू नदी के तट पर बसे ग्राम बिहरा पोस्ट डुहाबिहरा में श्री सम्पूर्णधाम मन्दिर महाशक्तिपीठ की स्थापना के सन्तों गुरुजनों के आशीर्वाद और प्रेरणा से हुई है। जिसमें संसार के माता पिता और गुरु श्रीदुर्गा, शंकरजी और विष्णु दशावतार के अलग-अलग तीन मन्दिर स्थापित हैं। यहां पर बाबा नीब करोरी महाराज से प्रेरित एक बृहद हनुमान मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी हो चुका है। आगामी कुछ समय में ही बाबाजी के साथ हनुमान  जी की प्रतिमा यहां बृहद धाम में दिखाई देगी। बाबा का नाम पूर्वांचल उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से प्रचारित हो रहा है। सौभाग्य से वहीं के एक भक्त जिन्होंने श्री सम्पूर्ण धाम की स्थापना कराई थी उनके ही सुपुत्र इंजीनयर प्रताप सिंह जो बाबा नीब करोरी के अनन्य भक्त हैं। यो कहें उनके प्राण सदा बाबा के चरणों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने पिता सन्त देवेंद्र प्रताप सिंह से इस धाम में बाबा के हनुमान मंदिर बनवाने के लिये अनुरोध किया। सन्त स्वभाव पिता ने तुरन्त यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और उनके मन्दिर का शिलान्यास करा डाला। इस सम्बंध में सबका मानना है कि बाबा की मर्जी थी तभी तो यहां बाबा जी हनुमान के साथ इस धाम में आने को तैयार हो गए। और अब आसपास और समाज के लोग इस कार्य को शीघ्र पूरा होने के लिए बाबा नीब करोरी से नतमस्तक हैं और जी जान से जुटे हैं। 



......................................................
दुर्गाप्रसाद सिंह


बलिया